Anurag Thakur ने हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया
National Desk | BTV Bharat
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। मंत्री, नेता सहित आम लोग सुबह से ही स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे।
हमें उम्मीद है कि देश के लोग इस मिशन में अपना योगदान देंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लेते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान 3.0 आज शुरू हो गया है और हमें उम्मीद है कि देश के लोग इस मिशन में अपना योगदान देंगे… युवाओं ने इस मिशन में अपना बहुत बड़ा योगदान दिखाया है।