नई दिल्ली: Team India को T-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में Pakistan से मिली करारी हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया था। कुछ ‘ट्रोलर्स’ ने ‘मोहम्मद शमी’ के धर्म पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह डाला था। जिसके बाद ‘Virat Kohali’ ऐसे ट्रोलर्स पर जमकर बरसे थे और उन्होंने कहा था कि-जिन लोगों ने ऐसा किया है वे बिना रीढ़ के होते हैं।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
जबकि, ट्रोलर्स को Virat Kohali की नाराजगी ठीक नहीं लगी थी और वे उनकी बच्ची को लेकर गालियां और असंवेदनशील टिप्पणी करने लगे थे। यहां तक कि Rape की धमकी भी देते रहे। Rape से जुड़ा यह पोस्ट आंद्रे बोर्गेस ने शेयर किया है।
‘दिल्ली महिला आयोग’ की प्रमुख ‘स्वाती मालीवाल’ ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं जिनमें विराट कोहली की 9 महीने की बेटी से बलात्कार की धमकियां दी गईं हैं। ‘स्वाति मालीवाल’ ने ‘दिल्ली पुलिस’ की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
‘मालीवाल’ ने ‘दिल्ली पुलिस’ से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी भी मांगी है। महिला आयोग जानना चाहता है कि मामले में किन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो ‘दिल्ली पुलिस’ उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए उठाए हैं।
रेप की धमकी मिलने के बाद यूजर्स ने कोहली का सपोर्ट किया है। एक ने लिखा कि जिस तरह से कुछ घटिया लोग पहले से ही वामिका को ट्रोल कर रहे हैं, वह हमारे देश के स्तर को दर्शाता है, यह अच्छा है कि विराट-अनुष्का ने उसे सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।