नई दिल्ली। 73वें सेना दिवस (Army Day) के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने सैनिकों को बधाई दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
Corona Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को करेंगे टीकाकरण अभियान की शुरुआत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत इन नेताओं ने दी बधाई
मोदी ने 73वें सेना दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’’
राष्ट्रपति कोविंद ने सेना दिवस पर ट्वीट किया, ‘सेना दिवस पर, भारतीय सेना के सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई. हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. भारत साहसी एवं प्रतिबद्ध सैनिकों, सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों का सदा आभारी रहेगा।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1349895011169566721
उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने भी सैनिकों के साहस को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट किया- ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं
सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों,सैनिकों,पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं। अमर बलिदानी सैनिकों की पुण्य स्मृति को शतश: वंदन, आप के परिजनों के धैर्य को नमन करता हूं।देश की सीमाओं की रक्षा हो या आपदा राहत,राष्ट्र आपके शौर्य और साहस पर सदैव विश्वास करता है।#ArmyDay pic.twitter.com/COHbWS6ALp
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 15, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा – ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को सलाम करता है. भारत को राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पर गर्व है
Greetings to Indian Army personnel and their families on the occasion of Army Day. The nation salutes the Indian Army’s indomitable courage, valour and sacrifices. India is proud of their selfless service to the nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुे कहा कि शुभकामनाएं देते हुए लिखा भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है,
भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है।
देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है।
हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2r27CEdQbC
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2021
बता दें कि वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है।