नई दिल्ली: आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स (Drugs) मामले में एनसीपी (NCP) नेता ‘नवाब मलिक’ (Nawab Malik) द्वारा की जा रही किरकिरी के कारण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब ‘समीर वानखेड़े’ को ‘आर्यन खान ड्रग्स’ मामले समेत छह मामलों की जांच से हटा दिया है। अब ‘समीर वानखेड़े’ इन मामलों की जांच नहीं कर पाएंगे, उनकी जगह इन मामलों की जांच अब वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी ‘संजय कुमार सिंह’ (Sanjay Kumar Singh) करेंगे। यह आदेश ‘एनसीबी’ (NCB) के दिल्ली स्थित मुख्यालय के तरफ से जारी किया गया है। ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB) ने यह साफ किया है कि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि ‘समीर वानखेडे’ का कद कम कर दिया गया है। वे मुंबई एनसीबी के हेड बने रहेंगे।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
जानिए ‘संजय कुमार सिंह’ के बारे में…..
‘संजय कुमार सिंह’ 1996 बेच के उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली आने के पहले तक वे उड़ीसा में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) के पद पर तैनात थे। उस दौरान उनके पास पुलिस आधुनिकीकरण विभाग की जिम्मेदारी थी। वर्ष 2021 के आरम्भ के दौरान जनवरी माह में उन्हें प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया था। जहां उन्हें ‘एनसीबी’ में उपनिदेशक (सामान्य) के पद पर पोस्टिंग दी गई थी। ‘संजय कुमार सिंह’ की ओडिशा में एक दबंग आईपीएस अफसर के रूप में पहचान भी है।
America: South China Sea में पहाड़ से टकरा दी परमाणु पनडुब्बी, नौसेना ने किया बर्खास्त
ओडिशा में रहते हुए उन्होंने ‘ड्रग्स माफियाओं’ के खिलाफ कई ऑपरेशन को अंजाम दिए थे। वे ओडिशा में ड्रग्स टास्क फोर्स के मुखिया भी रह चुके हैं। खास बात यह भी रही कि ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ उनके द्वारा चलाए गए विशेष अभियानों के बावजूद उनके ऊपर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।