नई दिल्ली। आर्यन खान (Aryan Khan) जो अभी कुछ वक्त पहले ड्रग्स केस में फंसे थे उनको लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। फिलहाल तो शाह रुख ख़ान के लाडले बेटे आर्यन खान भले ही जेल से रिहा होकर घर आ गए हों, लेकिन बीते दिनों उन्होंने जो झेला है उससे बाहर आने में शायद आर्यन को अभी काफी वक्त लगेगा। खबरों के मुताबिक आर्यन की सेहत काफी खराब चल रही है और उनके मानासिक संतुलन भी खराब है।
दिलबर के बाद दिलरुबा बन रही हैं Nora Fatehi
आर्यन के एक करीबी दोस्त ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शाह रुख के बेटे ने ख़ुद को बहुत सीमीत कर लिया है, न तो वो किसी से ज्यादा बात कर रहा है और ना ही किसी से मिल रहा है। दोस्त के मुताबिक, -‘आर्यन किसी से भी ज्यादा बात नहीं कर रहा। ज्यादातर वो अपने कमरे में ही रहता है, न बाहर जाता है ना घूमता फिरता है। यहां तक कि जेल से बाहर आने के बाद वो अपने दोस्तों से मिलने भी बाहर नहीं जा रहा है।
दोस्त ने आगे कहा है कि,- आर्यन पहले से ही बहुत शांत रहने वाला लड़का था, पर अब वो और शांत हो गया है। आर्यन को बेल मिले हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन वो अब भी उन सब चीजों से बाहर नहीं आ पाया है। फिलहाल परिवार भी आर्यन को वैसी ही रहने दे रहा है, जैसा वो चाहता है’। सिर्फ आर्यन के लिए बॉडीगार्ड हायर करने का अभी कोई प्लान नहीं है।
और फिलहाल, शाह रुख ख़ान ही अपने बेटे के साथ 24 घंटे रहते हैं। शाह रुख ने अभी के लिए अपनी सारी शूटिंग पोस्टपॉन्ड कर दी हैं। इस वक्त वो सिर्फ अपने बेटे के साथ रहना चाहते हैं, क्योंकि आर्यन को उनकी ज़रूरत है’। और कहा जाता है कि जब परिवार साथ होता है तो सारी चीजें अपनेआप ही सही हो जाती है।
BB15: खराब सेहत के चलते Rakesh Bapat हुए अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि आर्यन खान को बीते दिनों ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया था, हालांकि फिलहाल आर्यन जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। पिछले महीने एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद एक लंबी कानून लड़ाई के बाद आर्यन खान को 28 अक्टूबर को बॉम्हे हाईकोर्ट से जमानत मिली गई। हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आर्यन खान को ड्रग्स क्रूज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन हल्क बुखार होने के चलते आर्यन एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे। खबरों की मानें तो केस में नए नए बदलाव अभी भी हो सकते है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।