नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) जेल से बाहर निकल चुके है। और इसके चलते शाहरुख के फैंस और बॉलीवुड में एक खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। परंतु चीजें अभी पहले जैसी सही नही है, जाहिर है कि इस ड्रग्स केस के बाद आर्यन की जिंदगी पर असर तो हुआ ही होगा। तो ऐसे में उनके शाहरुख और गौरी आर्यन के लिए खास तरीके की सुरक्षा के साथ साथ दूसरे भी बदलवा करेंगे।
जल्द ही Rajkummar Rao इनके साथ लेगें साथ फेरे
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में आर्यन खान का एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। आर्यन खान पर ड्रग्स मामले की गतिविधियों में जुड़े रहने का आरोप है। वहीं 25 दिन बाद घर वापस आने पर अब शाह रुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन की सुरक्षा को देखते हुआ बड़ा फैसला किया है।
तो ऐसे में फिलहाल तो खबर के अनुसार आर्यन खान (Aryan khan) की सुरक्षा को देखते हुए अब शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड उनके साथ रहेंगे और अभिनेता को आर्यन खान की जानकारी देंगे। वहीं शाह रुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो हर समय अभिनेता के साथ साये की तरह रहते हैं, लेकिन अब वह आर्यन खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बन गए हैं। रवि सिंह हर समय आर्यन खान के साथ रहेंगे, चाहे वह कहीं भी जाते हैं या कुछ भी करते हैं।
शाह रुख खान के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से शाह रुख खान काफी हैरान हैं। उन्हें लगता है कि अगर रवि सिंह आर्यन के साथ होते तो शायद चीजें इस स्तर पर नहीं जातीं। हालांकि शाह रुख खान के परिवार की ओर से इस तरह अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
‘जन्नत जैसा महसूस हो रहा है’ शाहरुख के फैंस का आर्य़न की वापसी पर बयान
खबरों के अनुसार शाह रुख खान का बेटा आर्यन खान अगले कुछ दिनों तक मन्नत से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि उनके घर के बाहर पपराजी का भारी जमावड़ा होगा। आर्यन खान के जेल से छूटकर आने से पहले शाह रुख खान के घर मन्नत को काफी अच्छे से सजाया गया था। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई है।
गौरतलब है कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उन्हें मुंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर को जमानत दे दी है। खैर बच्चों के करियर और उनके भाविष्य को देखते हुए हमेशा ही घरवालें सही फैसला लेते है। तो अब शाहरुख और गौरी भी आर्यन का पूरे तरीके से ध्यान रखने की तैयारी कर चुके है। साथ ही खबर तो ये भी है कि आर्यन की सेहत का ध्यान भी डॉक्टर्र की निगरानी में रखा जाएंगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।