spot_img
36.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

Ayodhya Land Scam पर बवाल जारी, अब डिप्टी सीएम का विरोधियों को कड़ी नसीहत

नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर की जमीन खरीद में घोटाले के आरोपों पर अब सियासत गरमा गई है। तमाम विपक्षी पार्टी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विरोधियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को नसीहत देते हुए कहा कि, “हमें उन लोगों से सलाह की जरूरत नहीं, जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं। मंदिर का ट्रस्ट मामले की जांच कर रहा है, अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जानिए Jitin Prasada का Congress छोड़ BJP में जाने की असली वजह

अखिलेश बोले- इस्‍तीफा दें ट्रस्‍ट के सदस्‍य

उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अयोध्या जमीन खरीद मामले को लेकर कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण में भ्रष्‍टाचार की खबरें आती हैं तो बहुत निंदनीय बात है। अगर मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम को लेकर कोई काम हो रहा है और ऐसे आरोप लगें तो कम से कम ट्रस्‍ट के सदस्‍यों को इस्‍तीफा देना चाहिए।

राम मंदिर ट्रस्ट के घोटाले पर जवाब दें PM Modi, चंद मिनटों में कैसे बढ़ी इतनी कीमत?

सुरजेवाला का प्रधानमंत्री से सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने अयोध्या जमीन घोटाले के संबंध में सोमवार को मोदी सरकार से सवाल किया और कहा कि प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या भगवान राम की आस्था का सौदा करने वाले पापियों को मोदी जी का संरक्षण प्राप्त है? मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर इतना बड़ा कदाचार भाजपा नेताओं ने कैसे किया? उन्होंने यह भी पूछा, इस प्रकार और कितनी जमीन मंदिर निर्माण के चंदे से औने-पौने दामों पर खरीदी गई है?

क्या CM Yogi और मजबूत होकर आ रहे UP? 80 मिनट की मीटिंग के क्या मायने?

आरोप गलत हैं, झांसे में न आएं लोग

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने विपक्ष द्व्रारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने हमसे बात करने की जहमत नहीं उठाई, सारे आरोप भ्रामक और गलत हैं। उन्होंने कहा आरोप लगाने वाले लोगों को मंदिर निर्माण के काम को समय पर पूरा करने के लिए सहयोग करना चाहिए। लेकिन वो सहयोग करने के बजाय गलत अफवाह फैलाकर लोगों के मन में भ्रम पैदा कर रहे है।

केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया मन, Yogi Cabinet में एके शर्मा-जितिन प्रसाद को मिलेगा बड़ा रोल!

क्या है पूरा मामला

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से खरीदी गई जमीन में घोटाले (land scam) का आरोप लगा है। यह आरोप आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और अयोध्या के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडे ने लगाया है। इनमें कहा गया है कि जमीन का सौदा पहले 2 करोड़ रुपये में तय हुआ लेकिन इसे 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया। उन्होंने कहा जमीन की रजिस्ट्री के दोनों कागजों पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा गवाह के तौर पर मौजूद हैं। दोनों कागजों पर दूसरे गवाह भाजपा के प्रमुख नेता और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय हैं। उपरोक्त तथ्यों से साफ है कि करोड़ों लोगों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दी गई दान राशि में घोर महापाप, अधर्म व घोटाला हुआ है।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,033,893
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
533,540
Total deaths
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
44,500,353
Total active cases
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 2:52 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles