नई दिल्ली। सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए आज एक और खुशी का दिन है। आज उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप का जन्मदिन है। वाइफ को विश करने के लिए आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में आयुष्मान ने अपनी और ताहिरा की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
View this post on Instagram
आयुष्मान के फैंस के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया। ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, प्राची शाह, रकुलप्रीत ने कमेंट कर ताहिरा कश्यप को बर्थडे विश किया। बता दें, आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने से पहले ही ताहिरा कश्यप से साल 2008 में शादी कर ली थी। आयुष्मान की रील लाइफ की तरह ही उनकी रीयल लाइफ भी बहुत रोमांटिक है।
क्या सच में अमिताभ की नातिन नव्या नवेली कर रही हैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट…??
आयुष्मान के स्ट्रगल में उनकी पत्नी ने उनका बराबर का साथ दिया और उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं। आयुष्मान और ताहिरा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक है। आयुष्मान और ताहिरा के दो बच्चे भी हैं। वक्र फ्रंट की बात करे तो आयुष्मान खुराना ने हाल ही में फिल्म ‘डॉक्जर जी’ की शूटिंग खत्म की है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें