नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हर बार अपनी फिल्म से सबको खुश कर देते है। हर फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल करती है, हर किरदार दर्शकों को काफी पसंद आता है। बरेली की बर्फी हो या बधाई हो या शुभमंगल हर बार अपनी एक्टिंग से चौका देते है एक्टर। अब डॉक्टर के किरदार में आ रहे है एक्टर, तस्वीर आई सामने।
डॉक्टर के किरदार में खुराना
कहते है ना कुछ लोग ऐसे होते है जो हर किरदार में अपने आप को ढाल लेते है और फिर वो किरदार उसी का हो जाता है। इसी तरह फिल्मी दुनिया का एक नाम है आयष्मान खुराना का। आयुष्मान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में होते है। हर बार एक नया कमाल करती है इनकी फिल्में, दर्शकों को खुब पसंद आती है।
बरेली की बर्फी’ और ‘बधाई हो’ की सफलता के बाद जंगली पिक्चर्स अब आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘डॉक्टर जी’ लेकर आ रहा है। आयुष्मान ने कहा, “मैं पहली बार अपने करियर में डॉक्टर का किरदार निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। इसके साथ ही एक मैसेज भी दूंगा जो आपके दिलों से सीधे बात करेगा। आयुष्मान ने ‘डॉक्टर जी’ की स्क्रिप्ट हाथ में लिए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, परामर्श के लिए जल्द आ रहे हैं ‘डॉक्टर जी’।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘डॉक्टर जी’ एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा है। जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे बताती हैं, “हम ‘डॉक्टर जी’ की पहली फिल्म के रूप में अनुभूति के साथ साझेदारी करने के लिए रोमांचित हैं। जंगली में रचनात्मक विकास टीम के साथ-साथ सुमित, विशाल, सौरभ और अनुभूति जैसे लेखकों की टीम ने एक अच्छी फिल्म की कहानी तैयार की है।
कई सुपरहिट फिल्में दे चुके है
आयुष्मान खुराना अपने करियर में अब तक तमाम अतरंगी किरदार कर चुके हैं। इनमें से दर्शकों ने विकी डोनर, दम लगा के हइशा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल आदि फिल्में काफी पसंद करी थी। आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद उनके पास अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ है।