Bageshwar Dham महाराज Dhirendra Shastri को मिली जान से मारने की धमकी, भाई को अनजान नंबर से आया फोन
Breaking Desk | BTV bharat
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी मिली है। एक शख्स ने अनजान नंबर से उनके भाई को फोन कर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की दी है। पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग के फोन पर अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है।
अमर सिंह ने पहले शास्त्री से फोन पर बात कराने की जिद की
अमर सिंह ने पहले शास्त्री से फोन पर बात कराने की जिद की। लोकेश गर्ग ने उसे बताया कि महाराज फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं। यह सुनकर फोन करने वाला शख्स गुस्सा हो गया और उसने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने कल रात बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
धमकी देने वाला व्यक्ति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करना चाह रहा था
छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करना चाह रहा था। वह बेहद परेशान भी था। लोकेश गर्ग ने जब बात कराने से असमर्थता जताई तो वह धमकी देने लगा। एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़े: Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके