वीजा ,पासपोर्ट नहीं होने के कारण एक Bangladesh कि लड़की तैर कर किया भारत में प्रवेश
एक कहावत है “यह इश्क नहीं आसांन इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है” यह एक कहावत है परंतु बांग्लादेश की एक 22 साल की लड़की कृष्णा मंडल ने इसे कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया । तभी तो लगभग 1 घंटे तैरकर बांग्लादेश से सुंदरवन डेल्टा पार करते हुए लड़की भारत के पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई वह भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए। आपको बता दें कि बांग्लादेश की कृष्णा मंडल की मुलाकात फेसबुक पर एक लड़की आशिक मंडल से हुई पहले तो दोनों के बीच दोस्ती बढी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। दोनों के पास ना तो इतने पैसे थे कि वह वीजा और पासपोर्ट बनवा कर एक दूसरे के देश आ जा सके और ना ही कोई दूसरा साधन । इसीलिए कृष्णा मंडल के दिमाग में एक तरकीब सूझी और कृष्णा मंडल ने बिना कुछ सोच विचार के समुंदर पार कर दिया। आपको बता दें कि कृष्णा मंडल लगभग 1 घंटे तक तैरती रही और सुंदरवन डेल्टा को पारकर व भारत के पश्चिम बंगाल में आ गई । आपको बता दें कि बीते हफ्ते उसने अपने प्रेमी आशिक मंडल से शादी रचाई जिसके बाद वह वहीं रह रही थी परंतु जब पुलिस प्रशासन को इस बात की खबर लगी तो उसने कृष्णा मंडल को पकड़ लिया। बांग्ला पुलिस का कहना है कि कृष्णा मंडल के पास जरूरी दस्तावेज नहीं है इसीलिए वह यहां नहीं रह सकती है । उसे वापस से बांग्लादेश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के के द्वारा बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। वही कृष्णा मंडल का पति आशिक मंडल अब कानूनी तरीके अपनाने की कोशिश कर रहा है ताकि कृष्णा मंडल भारत में ही रोक सके। हालांकि आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई इस तरीके से भारत में घुस आया हो। पहले भी एक व्यक्ति बांग्लादेश से चॉकलेट खरीदने के लिए इसी तरीके से भारत में प्रवेश कर गया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया और लगभग 15 दिन तक जेल में रखा जिसके बाद उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था।