Bank Fire Video: Lucknow में Hazratganj के Canara Bank में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Breaking desk | BTV Bharat
लखनऊ में हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लग गई। फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया। इस दौरान दफ्तरों में काम करने वाले करीब 30 कर्मचारी भीतर फंस गए। चीख पुकार मच गई। भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर छज्जे पर आए और फिर स्थानीय लोगों ने सीढि़यां लगाकर उनको उतारा।
इस दौरान कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए
इस दौरान कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। दमकलकर्मी करीब एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा सके। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक का दफ्तर है। पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर है। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे हाउसिंग लोन के दफ्तर में आग लग गई।
जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग फैल गई
जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग फैल गई। उससे सटे रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी जलने लगा। दफ्तरों के भीतर भगदड़ मच गई।