नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अक्टूबर महीना खत्म होने में अब गिने-चुने दिन बचे हैं। त्योहारों के चलते नवंबर महीने में देश के कई प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद (Bank Holidays November) रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े कामों को जितनी जल्दी निपटाया जाए बेहतर होगा क्योंकि नवंबर महीने में फेस्टीवल्स की काफी लंबी लिस्ट है। नवंबर में लगभग 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिन लोगों को नवंबर में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें छुट्टियों की लिस्ट देख लेना चाहिए और अपने काम की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए।
धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है। इसके चलते कुल मिलाकर बैंक 17 दिन की छुट्टियों पर जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी नवंबर में बैंक के जुड़ें काम पूरे करने की सोच रहे थे तो पहले नीचे दी गई लिस्ट एक बार चेक कर लें।
यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं: विराट कोहली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने के लिए ऑफिशियल बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, नवंबर महीने में 17 छुट्टियां है. इस दौरान देश के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इस 17 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न शहरों में बैंकों के लिए छुट्टियों की सूची जारी करता है। इन दिनों बैंक ग्राहक अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने छुट्टियों को तीन कैटगरी में बांटा है जिसके अंतर्गत बैंकों में अवकाश दिए जाते हैं। इन तीन श्रेणियों में-हॉलीडे अंडर निगोशिएबल एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स।
नवंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां
1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
3 नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद
4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद
5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद
11 नवंबर – छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद
13 नंवबर – दूसरा शनिवार
14 नवंबर – रविवार
19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
21 नवंबर – रविवार
22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद
27 नवंबर – चौथा शनिवार
28 नवंबर – रविवार
UP: ‘यादव’ वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी में जुटी भाजपा, सकते में अखिलेश यादव!
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों पर भी काम करती रहेंगी. बैंक ग्राहक छुट्टियों के कारण बैंक शाखाओं में पैसा नहीं निकाल पाएंगे और न ही जमा कर पाएंगे, हालांकि इन दिनों एटीएम (ATM), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा भी रहेगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।