Bareilly: Muslim पति के तीन तलाक देने के बाद रुबीना बनी पुष्पा, हिंदू रीति रिवाज से ले लिए सात फेरे
Viral Desk | BTV Bharat
रेली की रुबीना खान अब पुष्पा देवी बन गई हैं. उसने धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी कर लिया है. रुमाना ने बताया कि पति ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी थी. वो आए दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था और फिर उसने एक सप्ताह पहले 3 बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. दरअसल, बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में एक मुस्लिम युवती धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गई और फिर उसने हिंदू युवक प्रेम कुमार के साथ शादी कर ली.
रुबीना खान उर्फ पुष्पा का कहना है कि उसका मायका रामपुर जिले में है
रुबीना खान उर्फ पुष्पा का कहना है कि उसका मायका रामपुर जिले में है. 9 साल पहले उसकी शादी उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी शोएब से हुई थी. जिसके बाद उसने 3 लड़को को जन्म दिया, लेकिन उसका पति उस पर शक करता था. उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. इस बीच उसकी मुलाकात प्रेम कुमार से हुई. प्रेम रुबीना के पति शोएब का दोस्त है इसलिए उसका आए दिन उसके घर आना जाना होता रहता था. इस बीच रुबीना को लगा कि प्रेम कुमार वो शख्स है जिसके साथ वो अपनी पूरी जिंदगी बिता सकती है. प्रेम से उसकी नजदीकियां बढ़ती गई और अब जब शोएब ने रुबीना को 3 तलाक दे दिया तो ऐसे में प्रेम कुमार ने रुबीना का साथ दिया और उसके साथ शादी कर ली.
ये भी पढ़े: Congress नेता Digvijay Singh ने PFI और RSS को बताया एक ही थाली का चट्टा-बट्टा