नई दिल्ली। टेलीविजन रियालिटी शो बिग बॉस 15 (BB15) में नए नए बदलाव आ रहे है और ये हर किसी को काफी दिलचस्प लग रहे है। कंटेस्टेंट्स अपने स्लो गेम प्लान की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। खेल को शुरू हुए पांच हफ्ते हो गए हैं लेकिन अब तक बिग बॉस के घर में कुछ ही कंटेस्टेंट्स हैं, जो नजर आ रहे हैं। वहीं करण कुंद्रा और विशाल कोटियन का गेम भी ट्रैक से उतर गया है, जिस वजह से सलमान खान से लेकर घर में आए सभी गेस्ट दोनों को अपना गेम सुधारने की सलाह दे रहे हैं।
यह सम्मान बहुत सारे लोगों का मुंह बंद कर देगा: kangana
इन सब बातों के बीच घर में करण कुंद्रा और विशाल कोटियन एक-दूसरे से कुछ ऐसी बातचीत करते नजर आए हैं, जिसे सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि, दोनों शायद आने वाले दिनों में एक साथ गेम खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं, दोनों इस दौरान घरवालों को बजाने की बात भी कहते हैं। दरअसल, बीते दो हफ्तों में करण कुंद्रा और विशाल कोटियन का गेम नजर नहीं आ रहा था।
ऐसे में अब लेटेस्ट एपिसोड में दोनों बात करते नजर आए हैं। सुबह-सुबह करण कुंद्रा विशाल से पूछते हैं, ‘मैं सिर्फ ये पूछना चाहता हूं कि तू आगे क्या करना चाहता हैं। उसी हिसाब से मैं तेरे से गेम में लॉयल्टी मागूंगा। अक्का और अन्ना (विशाल और शमिता का बॉन्ड) का रिश्ता दिखता है लेकिन अगर तू सिर्फ इस रिश्ते में रह जाएगा और अगर डाउन जाता रहेगा तो तू खेल से निकल जाएगा।’
पति के अत्याचारों के चलते Poonam Panday की हालत गंभीर
करण कुंद्रा की इस बात पर विशाल कहते हैं, ‘जो लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं मैं उनके साथ हूं। मुझे एक से फर्क नहीं पड़ता। मैं उनको निराश करना नहीं चाहता।’ इस पर करण कहते हैं कि लेकिन तू कर रहा है और मैं भी कर रहा हूं। फिर विशाल कहते हैं कि अब नहीं करूंगा। साथ में करण भी यही कहते हैं। गौरतलब है कि करण कुंद्रा आगे कहते हैं कि मुझे पता है तुझमें खामियां हैं। तुझे हीरो बनना है तो बन। लेकिन इन सबसे तू बाहर निकल। मुझे भी बाहर निकलना है। हम साथ साथ निकलेंगे।
इस पर दोनों बोलते हैं कि, मिलकर बजाएंगे। इतना ही नहीं, इस पूरी बातचीत के बाद दोनों ताली भी बजाते हैं। बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा कई बार विशाल की तारीफ करते नजर आ चुके हैं। करण कई बार कह चुके हैं कि उन्हें विशाल के साथ खेलकर मजा आएगा क्योंकि वह दिमाग बहुत लगाते हैं और उनके ट्रिक्स को वो तोड़ना चाहते हैं। ऐसे में अगर वह साथ मिलकर खेलते हैं तो फैंस के लिए काफी मजेदार होगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।