नई दिल्ली। रियालिटी शो बिग बॉस 15 (BB15)आज के वक्त में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। दर्शकों के लिए बिग बॉस सबसे अच्छा मनोरंजन है, फैंस इस शो के दीवाने है। लगातार इस शो को लेकर खबरें आती ही रहती है। खैर फिलहाल तो शो में कई उतार चढ़ाव के बाद खबर आई है कि उमर रिजाय (Umar Riyaz) की वजह से डोनल बिष्ट (Donal Bisht) की घर में दोबारा एंट्री हो सकती है क्योंकि कहीं ना कहीं दोनों के बीच नजदीकियां शुरु हो रही थी और इसी बीच डोनल घर से बाहर हो गई।
इन खुबसूरत तस्वीरों को देख, आप भी हो जाएंगे Rajkumar -Patralekha के दीवाने
जाहिर है कि बिग बॉस 15 अपने सातवें हफ्ते में पहुंच चुका है और घर में कई रिश्ते बदलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन छठे हफ्ते के खत्म होने के साथ जहां राकेश बापट और अफसाना खान घर से बेघर हो गए, तो वहीं अब। ये खबर जोरों पर है कि डॉनल बिष्ट एक बार फिर से घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में लौट सकती हैं। डॉनल बिष्ट बिग बॉस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं और उनके प्रशंसक एक बार फिर से उन्हें घर में वापस देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस के तीसरे ही हफ्ते में डॉनल और विधि को घरवालों ने आपसी सहमति से बाहर कर दिया था। तो अब डोनल की वापसी को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा,- ‘मेरी पसंदीदा बिग बॉस के घर में वापस आ रही हैं’। इसी के साथ हैश टैग डॉनल बिष्ट लिखा। और सोशल मीडिया पर डोनल बिष्ट को लेकर हैशटैग भी ट्रेंड हो रहा है, लोग लगातार डॉनल की वापसी पर अपना समर्थन दिखा रहे हैं। इसी के साथ अब तक उनके लिए 30 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं।
पंजाबी सिंगर Shehnaaz Gill की वापसी पर फैंस ने दिया सहारा
गौरतलब है कि डॉनल जब बिग बॉस के घर के बाहर आई थीं तो उन्होंने मीडिया से खास बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश पर निशाना साधा था। साथ ही डॉनल ने तेजस्वी और करण के रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर डॉनल घर में जाती हैं तो उनके निशाने पर कौन होगा। खैर ये भी सबको याद ही होगी कि स्टेज पर भले ही डॉनल और उमर रियाज की एक-दूसरे से मुलाकात तकरार में बदल गई हो, लेकिन बीतते समय के साथ इन दोनों की दोस्ती गहरी हो रही थी, जो सोशल मीडिया पर भी लोगों को काफी पसंद आ रही थी।
लोग लगातार उमनाल उर्फ उमर और डॉनल की जोड़ी को घर में पसंद करने लगे थे और चाहते थे कि बिग बॉस में इनकी दोस्ती लोगों को देखने को मिले। हालांकि इनकी दोस्ती गहरी होती उससे पहले ही डॉनल घर से बाहर आ गईं और उमर घर में उन्हें याद करते हुए नजर आए।फिलहाल अगर शो की बात करें तो शो के अंदर उमर रियाज काफी अच्छा खेल रहे है और लोग उनको पसंद कर रहे है इसीलिए शयद कहीं ना कहीं शो की गिरती टीआरपी को बढ़ाने के लिए और शो में उमर का ध्यान रखते हुए डोनल का आना खबरों में बना हुआ है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।