नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 15 (BB15) महज कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। इस रियलिटी शो का फिनाले वीक शुरू हो गया है और अब महज चंद दिनों में बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें सीजन 15 का विनर सबके सामने आ जाएगा। इससे पहले भी मेकर्स घर में कई मजेदार टास्क करवा रहे हैं, जिससे घर का माहौल काफी मजेदार बना हुआ है। बिग बॉस में आरजे पलक और आरजे करण ने एंट्री की। जिन्होंने कऱण और तेजस्वी के साथ मजेदार खेम खेला।
Taapsee Pannu बनी साल की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस, लिस्ट से हुआ खुलासा
इस गेम में दोनों आरजे ने मिलकर करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश से जुड़े कुछ सवाल किए। इस गेम की खास बात ये थी कि करण को हर सही जवाब पर तेजस्वी प्रकाश से एक किस मिला और गलत जवाब पर थप्पड़। दरअसल, इस गेम के दौरान करण कुंद्रा की आंखों पर पहले एक काली पट्टी बांध दी गई थी और फिर दोनों आरजे ने मिलकर करण कुंद्रा से तजस्वी के बारे में कई सवाल किए।
करण से पहला सवाल किया गया कि तेजस्वी ने कपड़े कौन से कलर के पहने हुए हैं? इस पर करण ने सही जवाब देते हुए कहा कि बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना है। इस पर तेजस्वी ने करण को गाल पर एक किस किया। इसके बाद करण कुंद्रा से पूछा गया कि तेजस्वी प्रकाश ने कौन सी शेप के इयररिंग्स पहने हुए हैं? इस पर करण गलत जवाब देते हैं, जिस वजह से उन्हें तेजस्वी के हाथ से एक थप्पड़ भी खाना पड़ जाता है।
Rajkumar -Bhumi की नई फिल्म का पोस्टर आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हालांकि, करण कुंद्रा से आगे भी तेजस्वी से जुड़े ऐसे ही कुछ और रोमांटिक सवाल किए जाते हैं, जिसका वह बिल्कुल ठीक-ठीक जवाब देते हैं और यहीं चीजें देखकर घर में आए दोनों आरजे भी खुश हो जाते हैं। खैर अब बस ये देखना है कि इस शो का विनर कौन होता है और कौन दर्शकों का दिल जीतता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें