नई दिल्ली। बिग बॉस 15 (BB15) का ये सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। डेढ़ हफ्ते में फाइनली शो के दर्शकों और बिग बॉस के फैंस को उनका इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। लेकिन इस बीच घर में रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में राजीव अदातिया एक बार फिर से घर में लौट आए और घरवालों के लिए एक तोहफा भी लाए। तो वहीं बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) को करण कुंद्रा के बारे में एक बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
साउथ इंडियन एक्टर सूर्या स्टारर फिल्म Jai Bhim ने किया कुछ ऐसा कमाल, हर किसी को हुआ गर्व
गौहर खान ने जब करण कुंद्रा को प्रतीक सहजपाल की मां से बात करते हुए देखा तो उन्हें करण कुंद्रा का बर्ताव बिलकुल भी पसंद नहीं आया। जिस पर गौहर खान ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की। गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काश करण के पास इतनी हिम्मत होती की वो प्रतीक की मां के मुंह पर उन्हें बेवकूफ कह सकते’।
https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1483351599175303169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483351599175303169%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv-bigg-boss-15-gauahar-khan-get-furious-on-karan-kundrra-for-calling-pratik-sehajpal-mother-stupid-says-i-wish-he-had-courage-to-tell-her-on-face-22393623.html
गौहर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘किस मुंह से हेलो बोला? दुःख होता है देखकर। मैं यही उम्मीद कर रही थी कि करण जब उनकी मां को देखें तो उनसे माफी मांगे’। प्रतीक सहजपाल ने कुछ दिनों पहले घर में तेजस्वी से हुई लड़ाई के बाद उन्हें बेवकूफ कहा था, जिसके बाद करण ने प्रतीक को समझाते हुए कहा था कि वो उनकी गर्लफ्रेंड को बेवकूफ ना कहें।
लेकिन जब प्रतीक ने दोबारा तेजस्वी को बेवकूफ कहा तो करण कुंद्रा ने गुस्से में उन्हें ये कह दिया कि तुम्हारी मां बेवकूफ, तुम्हारी बहन बेवकूफ। करण को इस तरह से बोलते देखकर सभी घरवाले हैरान रह गए। इस पूरी लड़ाई में सभी घरवाले करण कुंद्रा के खिलाफ दिखें। हालांकि वीकेंड के वार में जब सलमान ने करण को समझाया तब करण ने प्रतीक से माफी मांगी।
टेलीविजन एक्टर Nitish Bhardwaj उर्फ कृष्णा की टूटी शादी, एक्टर हुए काफी परेशान
वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए राजीव बीच में ही घर से बेघर हो गए थे।अब राजीव अदातिया बिग बॉस के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से घर में लौट आए हैं। कल के एपिसोड में घर में आते ही राजीव ने ये बात क्लियर कर दी थी कि वो आज तो घरवालों को खुशियां दे रहे हैं, लेकिन वो आज से घरवालों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।