नई दिल्ली। टेलीविजन रियालिटी शो बिग बॉस (BB15) काफी दिलचस्प चल रहा है, बिग बॉस 15 में कल यानी 1 अक्टूबर का दिन काफी ट्विस्ट औरक टर्न वाला रहा। घर में मेहमान बनकर तीन बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स ने घरवालों की पोल खोली और उनकी क्लास भी लगाई। कल घर में काम्या पंजाब, गौतम गुलाटी और देवोलीना भट्टाचार्जी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए मेहमान बनकर आए थे। इस दौरान गौतम ने सिंम्वा को एक्सपोज किया सबके सामने जो कि काफी चौकाने वाला था।
Cricket में भारत की हार पर Arjun kapoor का आया रियक्शन
गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। गौतम ने पहले प्रतीक और जय भानुशाली को बुलाया और उनकी क्लास लगाई। इसके बाद गौतम ने सिम्बा को बुलाया और उनके साथ कुछ ऐसा किया जो किसी घरवाले ने नहीं सोचा होगा। हुआ यूं कि गौतम ने शुरुआत में सिम्बा की खूब तारीफ की और उन्हें बहुत स्वीट लड़का बताया।
गौतम की बात पर घरवालों ने भी सहमति जताई, तभी गौतम ने अपनी जेब में से सिम्बा का वो सीक्रेट लेटर निकाला जिसके बारे में उनके अलावा किसी को नहीं पता था। लैटर देखकर सिम्बा ने माना कि हां ये उन्होंने ही लिखा है। इसके बाद गौतम ने लैटर में लिखी बातें पढ़ीं जो कि ज्यादातर अफसाना के खिलाफ दीं। ये जानकर अफसाना पूरी तरह हैरान रह गईं।
सर्जरी के बाद Rajnikanth को मिली अस्पताल से छुट्टी
ख़त में लिखा था ‘सिले हुए आलू के परांठे’, ‘फेक करेंसी’ ‘कीचड़ में नहाने का शौक नहीं है मुझे’। सिम्बा की बातें पढ़कर सब हैरान रह जाते हैं, लेकिन तभी एक्टर बताते हैं कि इनमें से ज्यादातर बातें अफसाना के लिए लिखी गई हैं, बाकी किसी के लिए कुछ नहीं है। इसके बाद गौतम सिम्बा को समझाते हैं कि वो लिखने की जगह बातें बोल दिया करें अपने मन में ना रखा करें।
सिम्बा के अलावा गौतम जय को भी समझाते हैं कि वो अपना अग्रेशन कम करें, क्योंकि बाहर उनकी छवि एक बहुत स्वीट लड़के की है, लेकिन उनका ये रूप सबको हौरान कर रहा है। गौतम बताते हैं कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन यहां उनका बर्ताव अच्छा नहीं दिख रहा है। खैर इस तरह से घर में अभी बहुत ही अलग माहौल देखने को मिला।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।