नई दिल्ली। बिग बॉस 15 (BB15)में जल्द ही फिनाले होने वाला है और इसी वजह से घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को रोज नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाए रखने की हर कोशिश कर रहे हैं और इस वजह से अब खेल के आखिरी पड़ाव पर फैमिली वीक भी रखा गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स की अपने घरवालों से वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात करवाई गई। इस दौरान रश्मि देसाई की मां ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की टांग खींची।
जानें क्यों साउथ सुपरस्टार Dhanush- Aishwarya ने तोड़ी 18 साल की शादी, और इस तरह से हो गए अलग
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो इस फैमली वीक के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को देखकर भावुक होते हुए नजर आए, तो कुछ अपने ही माता-पिता के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच रश्मि देसाई से बात करने उनकी मां वीडियो कॉल पर आईं। इस दौरान रश्मि देसाई की मां ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की टांग खींची।
दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलने के लिए एक प्रक्रिया दी, जिसमें सभी को खुद तय करना था कि वह कितने समय तक अपने परिवार से बात करना चाहते हैं। रश्मि देसाई ने अपनी मां से बात करने के लिए दस मिनट लिए थे। इस दौरान रश्मि देसाई का उनकी मां के साथ एक दोस्त वाला रिश्ता देखने को मिला। वह अपनी मां से सबके बारे मे जान रही थीं। दूसरी तरफ रश्मि की मां शो में मौजूद सभी को प्यार दे रही थीं।
इसी दौरान रश्मि देसाई की मां ने करण कुंद्रा को आवाज लगाई, जो गार्डन एरिया में मौजूद नहीं थे लेकिन वह तुरंत ही भागकर गार्डन एरिया में आ जाते हैं। ये चीज देखकर रश्मि देसाई की मां कहती हैं, ‘करण भाग कहां रहा है। तेजस्वी के साथ पेच लड़ाना है।’ रश्मि देसाई की मां की ये बात सुनकर घर में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे थे। करण कुंद्रा भी सुनकर ‘थैंक यू आंटी’ कहते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस kareena Kapoor khan ने कोविड जागरुकता के लिए उठाया ये कदम
करण कुंद्रा के बाद रश्मि देसाई की मां निशांत भट्ट की भी तारीफ करती हैं। वह कहती हैं, ‘निशांत तो मेरा फेवरेट हैं और उसके लिए तो अब कुछ बोलना ही नहीं है।’ रश्मि देसाई की मां की ये बात सुनकर हर कोई हल्ला मचाने लगता है। दूसरी तरफ निशांत भी डांस करने लगते हैं।अपनी मां से बात करते हुए रश्मि देसाई काफी खुश नजर आती हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।