नई दिल्ली। बिग बॉस (BB15) देखने वालों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एक साथ शो से दो लोगों को निकाल दिया है। शो में एक के बाद एक हो रहे ड्रामे, हंगामे और एलिमिनेशन्स ने घरवालों की दिल की धड़कन बढ़ा दी है। हाल ही में शो में एकता कपूर अभिनेत्री सुरभि चंदना और अनीता हसनंदानी के साथ सलमान के शो में पहुंची थी। इस दौरान सबने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार खेल खेले तो वहीं सलमान खान ने घरवालों पर डबल एलिमिनेशन का बम फोड़ा।
पद्मश्री से सम्मानित हुई kangana Ranaut, सामने आई तस्वीरें
बात ऐसी है कि शनिवार को मायशा अय्यर घर से कम वोट मिलने के वजह से बेघर हो गईं तो वहीं अब उनके साथ ईशान सहगल को भी बेघर किया जा चुका है। बिग बॉस के शो में मायशा और ईशान अपनी प्रेम कहानी को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहे थे लेकिन अब अचानक से आए एलिमिनेशन के इस ट्विस्ट ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है।
वहीं शो के होस्ट सलमान खान जब वीकेंड के वार पर आए तो सबसे पहले उन्होंने ईशान से पूछा कल मायशा अय्यर घर से बेघर हो चुकी हैं वह कैसा महसूस कर रहे हैं, जिसका जवाब देते हुए ईशान ने कहा, ‘उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि मायशा घर में नहीं है और इसकी वजह से वह कल काफी रोए भी हैं। सलमान ने ईशान को जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैंने दो तीन हफ्ते पहले ही तुम दोनों को समझाया था कि अपना गेम खेलो’।
सलमान खान ने ईशान से आगे कहा, ‘तुम दोनों का गेम बहुत ही वीक था, क्योंकि शो में तुम दोनों उतना योगदान नहीं दे रहे थे। इसी के साथ सलमान खान ने ये भी कहा कि ये लव शो नहीं है। तुम दोनों के लव एंगल में भी वो खुशी मस्ती नहीं थी जो दर्शक देखें। आप दोनों एक-दूसरे में इतना खो गए थे कि घर में आप अपने कनेक्शन बनाना ही भूल गए’।
इस बार घर में डबल एविक्शन होने वाला है इसका अंदाजा घरवालों को भी नहीं था। सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सभी घरवालों को यह बताना था कि करण और जय में से कौन घर का हीरो है और कौन घर में जीरो है। ईशान का जब नंबर आया तो उन्होंने जय भानुशाली को जीरो का टैग दिया और कहा कि अगर वो चाहते तो मायशा आज इस घर में होती। हालांकि बहसबाजी के बाद ईशान घर से चले गए।
ड्रग्स केस में शाहरुख की मैनेजर Pooja Dadlani को मिला सीबीआई का समन
बिग बॉस में ईशान और मायशा की प्रेम कहानी किसी को भी समझ नहीं आ रही थी। जहां शो में धीरे धीरे कनेक्शन बनता है तो वहीं एक हफ्ते के अंदर ही दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। घरवालों को भी उनकी नजदीकियां अच्छी नहीं लगती थीं। यहां तक कि सलमान ने भी एक बार उन्हें बताया था कि वह जो भी करते हैं वह सब टीवी पर आता है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में घर में और कौन से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।