नई दिल्ली। जल्द ही टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (BB15) के 15वें सीजन का फिनाले आयोजित किया जाएगा। ऐसे में शो के बचे दिनों में सभी सदस्य जनता के ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाते दिखाई दे रहे हैं। भारी संख्या में वोट हासिल करने के लिए सदस्यों के बीच घमासान जारी है। इसी बीच बिग बॉस ने इस सीजन के आखिरी टास्क के तहत घरवालों को एक कार्य करने को दिया। जिसमें कोई आगे जा रहा है तो कोई पीछे छुट रहा है। इस दौरान निशांत भट्ट ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है ये तो लाइव ऑडियंस के वोट से पता चला गया।
टेलीविजन एक्ट्रेस Mouni Roy ने साझा की होने वाले पति संग खुबसूरत फोटो, आज लेने जा रही है सात फेरे
दरइसल एक कार्य हुआ औऱ इस कार्य के तहत घर में आई लाइव ऑडियंस घरवालों को अलग- अलग टास्क करने को दे रही है। इस दौरान कंटेस्टेंट द्वारा टास्क करते हुए सभी का एंटरटेनमेंट देख कर जनता को 1 से 10 में से सभी सदस्यों को नंबर देने थे। शो के अब तक प्रसारित हुए एपिसोड में लाइव ऑडियंस वाले इस टास्क के अभी तक दो राउंड पूरे हो चुके हैं। ऐसे में दो राउंड पूरे होने तक शो के सदस्य निशांत भट्ट जनता के हिसाब से नंबर वन एंटरटेनर साबित हुए हैं।
बिग बॉस ओटीटी के रनर अप रह चुके निशांत भट्ट को घर में आई जनता ने सबसे ज्यादा मार्क्स दिए। ऐसे में लाइव ऑडियंस के दिए स्कोर को देखने के बाद निशांत इस सीजन की ट्रॉफी पर अपनी दावेदारी जताते नजर आ रहे हैं। टास्क के दौरान जनता ने निशांत भट्ट को सभी सदस्यों में से सबसे ज्यादा 16 मार्क्स दिए। वहीं निशांत भट्ट के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के एंटरटेनमेंट को दर्शकों ने बाकी सदस्यों से ज्यादा पसंद किया।
हालांकि इस दौरान लगातार कम मार्क्स मिलने से एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत काफी निराश नजर आईं। वहीं शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल भी कम मार्क्स की वजह से परेशान दिखाई दिए। दरअसल बिग बॉस ने इस टास्क को देने के साथ ही एलान किया था कि इस टास्क के अंत में जिस सदस्य के नंबर सबसे कम होंगे, वह फिनाले से पहले घर से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में अपने कम नंबर की वजह से राखी सावंत, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल थोड़ी चिंता में दिखाई दिए।
मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी करने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, तो यूर्जस ने किया ट्रोल
और इधर शो में टास्क हारने पर घर से बेघर हुए सदस्य का नाम बताने पहले ही यह पता चल चुका है कि फिनाले से पहले किस सदस्य का सफर शो में खत्म होने वाला है। टास्क के दौरान अपने कम मार्क्स को लेकर परेशान नजर आ रहीं राखी सावंत का बिग बॉस 15 का सफर समाप्त हो चुका है। इस बारे में खुद राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। अभिनेत्री बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अभ अपने पति रितेश के साथ समय बिता रही हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिनाले में कौन ट्रॉफी अपने नाम करता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें