नई दिल्ली। राकेश बापट (Raqesh Bapat) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट को घर में आए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। राकेश की तबीयत अचानक ही घर में खराब हो गई है। उन्हें किडनी में स्टोन की शिकायत है, जिसकी वजह से उन्हें अचानक ही दर्द होना शुरू हो गया। और फिर उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कैटरीना की शादी पर Akshay Kumar का बयान
राकेश ने हाल में ही बिग बॉस में एंट्री की थी, उनकी एंट्री से सबसे ज्यादा खुश उनकी कथिक गर्लफ्रेंड शमिता शेट्टी थीं। दोनों को शो के अंदर डेट पर भेजा था। जहां विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने खासतौर पर चायनीज खाना बनाया था। दोनों ने डेट को खूब एंजॉय किया।
वहीं शमिता के लिए राकेश सबसे बड़ा सपोर्ट थे। लेकिन उनके शो के बाहर जाने से शमिता बेहद उदास हैं। गौरतलब है कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर हुई थी। दोनों के बीच सबसे पहले दोस्ती देखी गई, फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इस बीच शमिता शेट्टी और राकेश बापट को झगड़ते हुए भी देखा गया था।
अरसे बाद फिर हुई Kirron Kher की टेलीविजन पर वापसी
लेकिन शो के आखिरी दिनों में वह एक दूसरे के फिर से करीब आ गए। इतना ही नहीं शो के खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राकेश जल्द से जल्द ठीक होकर घर में वापसी कर लें। खैर अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।