नई दिल्ली। टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 जल्द ही खत्म होने वाला है। इस रियलिटी शो का आखिरी हफ्ता चल रहा है। आने वाले वीकेंड यानी 29 और 30 जनवरी को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले भी घर में जमकर बवाल हो रहा है। शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश घर एक बार फिर से करण कुंद्रा की वजह से आपस में लड़ाई करती दिख रही है।
अपनी नई फिल्म को लेकर Janhvi kapoor ने शेयर की पहली फोटो
दरअसल, बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शमिता और करण कुंद्रा को एक साथ देखकर तेजस्वी प्रकाश भड़क जाती हैं। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंगामा होता है। कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों को बीबी होटल टास्क दिया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांट दिया गया है।
इस टास्क में कुछ कंटेस्टेंट्स गेस्ट बनते हैं और कुछ घरवाले होटल स्टाफ की भूमिका निभाते हैं। इस टास्क में करण मेहमान और शमिता व तेजस्वी होटल स्टाफ की सदस्य बनती हैं। इसी वजह से टास्क के अनुसार करण तेजस्वी से मसाज करवाने आते हैं लेकिन तेजस्वी ठीक से नहीं करती हैं।
इसके बाद टास्क के दौरान शमिता शेट्टी को आगे किया जाता है और फिर वह करण कुंद्रा की मसाज करती हैं। इस दौरान शमिता करण की पीठ पर बैठ जाती हैं, जिस वजह से तजस्वी काफी ज्यादा भड़क जाती हैं। तेजस्वी गुस्से में शमिता से कहती हैं कि वह राकेश बापट नहीं है। तेजस्वी की ये बात घर में किसी को पसंद नहीं आती, जिस वजह से घर में खूब हंगामा होता है।
इस टास्क के दौरान शमिता शेट्टी प्रतीक सहजपाल को भी मसाज करती हैं और ये चीज देखकर तेजस्वी शमिता को ताना मारते हुए कहती हैं कि देखो आंटी अब इन पर बैठ गईं। तेजस्वी की इस बात पर शमिता भी भड़क जाती हैं। इस दौरान दोनों के बीच खूब बहस होती हैं। शमिता करण कुंद्रा को भी खूब सुनाती हैं।
अपने रिश्तें को लेकर Rubina Dilaik ने किया बड़ा खुलासा
बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में आम जनता को घर में जाकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग करने का मौका मिला। ये टास्क आम जनता के सामने हुआ और इस दौरान हर किसी ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट किया। बता दें कि बिग बॉस 15 के फिनाले वीक में तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत और रश्मि देसाई ने अपनी जगह बनाई है। इनमें से ही कोई एक बिग बॉस 15 के विनर होगा।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें