नई दिल्ली। सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा ही खबरों में रहता है, और जब से शो से उमर रियाज बाहर हुए है तब से चीजें थोड़ी ज्यादा ही बदल गई है। उमर रियाज बिग बॉस 15 (BiggBoss15) के सबसे चेहते कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उन्हें भर-भरकर वोट भी मिल रहे थे। इसी वजह से जब बिग बॉस 15 से उमर रियाज (Umar Riyaz)को बाहर निकाला गया तो फैंस का शो पर गुस्सा भी फूटा। इसी बीच उमर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने एक बार फिर लगाई Social Media पर आग
दरअसल कई तरह के हैशटैग उमर रियाज के सपोर्ट में ट्विटर पर ट्रेंड हुए। इतना ही नहीं, उमर रियाज को सपोर्ट करने वाले लोगों ने उन्हें ही विनर मान लिया, जिसे देखकर उमर रियाज यकीनन खुश हुए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उमर रियाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें वह ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सबको पता है उनके साथ बिग बॉस 15 में क्या हुआ है। उमर का ये वीडियो उनके फैंस के बीच छा गया है।हाल ही में उमर रियाज पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए। इस दौरान बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट्स को भारी संख्या में पैपराजी ने घेर लिया। हर कोई उन्हें कैप्चर करना चाह रहा था। इतना ही नहीं, इस मौके पर कई लोगों ने उमर रियाज को विनर बताया।
View this post on Instagram
इस दौरान पैपराजी ने उमर रियाज से उनके एविक्शन पर कमेंट करने के लिए कहा। सभी पैपराजी ने जब बार-बार उनसे ये सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। आप जानते हैं मेरे साथ क्या हुआ। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक पैपराजी ने उमर रियाज को ये भी बताया कि भाई आपके लिए 17 मिलियन वोट हुए हैं। वहीं, दूसरे पैपराजी पूछते हैं कि जिस तरह आपको निकाला गया क्या वो पक्षपातपूर्ण था? हालांकि, उमर ज्यादा कुछ नहीं बोलते।
कॉमेडी किंग Kapil Sharma को लेकर बड़ा एलान
वह इतना कहते हैं कि आपको सब पता है और आपके सवालों में जवाब मौजूद हैं। इसके आगे उमर ये भी कहते हैं कि मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है। यह अल्लाह का आशीर्वाद और आपका प्यार है जो मुझे भाग्यशाली बनाता है। इन सब के लिए धन्यवाद।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।