नई दिल्ली। इस बार का बिग बॉस (BB16) दूसरे सीजनों से काफी हिट रहा है, इसीलिए सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रहा है। इस 16वें सीजन में घर में कुछ ऐसे सद्स्यों आए जिन्होंने सीजन में अपना 100 प्रतिशत देकर सीजन को तो खबरों में रखा है साथ ही खुद की पहचान बना ली। खैर बिग बॉस 16 में पिछले हफ्ते काफी धमाका देखने को मिला। लेकिन अब फिर से घर में धमाका हो गया है।
घर में लड़ाई झगड़े तो लगे रहते हैं, इन सब डांट-फटकार और धमाकों के बाद अब बारी है नॉमिनेशन्स की। हर वीक के एपिसोड की तरह इस हफ्ते भी कुछ सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है।
ऐसे में इस नॉमिनेशन्य में साजिद और सुम्बुल का नाम तो पहले ही बाहर आ गया था। इनके अलावा तीन और कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन के घेरे में आ गए हैं।
बिग बॉस (BB16) की पल-पल की अपडेट देने वाला पेज ‘मिस्टर खबरी 2’ ने यह खुलासा किया है कि इस हफ्ते टीना दत्ता, श्रिजिता डे और निम्रित कौर आहलूवालिया भी नॉमिनेट किए गए हैं।
इसके बाद घर में थोड़ी हलचल देखने को मिल रही है, देखना होगा कि घर से बाहर कौन जाता है और कौन घर के अंदर रहता है। परंतु नॉमिनेशन होने के बाद से विवाद फिर से बढ़ते हुए दिख रहे हैं।