BB16:Sumbul Touqeer के पिता के बिगड़े बोल पर Manya Singh ने कहा- जैसी आपकी बेटी वैसे दूसरों की बेटी
Entertainment Desk | BTV Bharat
बिग बॉस के घर में पिछले दिनों सुम्बुल के पिता ने उनसे बातचीत में शालीन और टीना के खिलाफ कुछ अपशब्द बोले थे, जिसे लेकर बाहर काफी हंगामा मचा हुआ है। बिग बॉस घरवालों को वो सारी बातें सुनाते हैं कि सुम्बुल के पापा ने क्या-क्या कहा, जिसमें उन्होंने टीना के मुंह पर लात मारने की बात भी की। ऐसे मेंकई लोग सुम्बुल के पिता को सपोर्ट कर रहे है तो कई टीवी स्टार उनपर सवाल भी उठा रहे है।
मान्या ने कहा ये सुम्बुल और उनके पिता का निजी मामला
ऐसे में हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आई मान्या सिंह ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। मान्या ने कहा ये सुम्बुल और उनके पिता का निजी मामला है। लेकिन अपनी बेटी के सम्मान के लिए दूसरे की बेटी के लिए ऐसी बाते बोलना सही नहीं है।