नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है, जहां बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रिमियर लीग के 14वें सीजन (IPL-14) के बाकी बचे सभी मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) कराने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में बाकी बचे मैच खेले जाएंगे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तारीखो की घोषणा नहीं की है। ये निर्णय विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लिया गया।
https://twitter.com/BCCI/status/1398549450700640256
हवाई सफर होगा महंगा, 1 जून से बढ़ेंगे फ्लाइट टिकट के दाम:Civil Aviation Ministry
आपको बता दे कि देशभर में कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर जब कहर बरपा रही थी, तब भारत में आइपीएल मैच का आयोजन किया जा रहा था। ऐसे में जब कई टीमों में कोरोना के केस सामने आए तब बीसीसीआई ने आईपीएल-14 को टालने का फैसला किया। 14वें संस्करण में 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। जिनमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर और विराट कोहली की नेतृत्व वाली आरसीबी भी 5 मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर था।