नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के समापन के प्रतीक के तौर पर दिल्ली के विजय चौक (Vijay Chowk) पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ (Beating the Retreat) समारोह की शुरुआत हो गई है। इस बार ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह बेहद खास होने वाला है। दरअसल, इस बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन के जरिए आसमान को रंगीन किया जाएगा। पहली बार यहां पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, मार्शल संगीत की धुनें इस साल समारोह का मुख्य आकर्षण हैं। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड कुल 26 धुनों को बजाएंगे।
Pegasus spyware को लेकर Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,लगाया देशद्रोह का आरोप
पहली बार 1000 ड्रोन आसमान में रोशनी करेंगे
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने स्वदेशी ड्रोन को लेकर कहा, यह गर्व की बात है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पहली बार 1000 ड्रोन आसमान में रोशनी करेंगे। ब्रिटेन, रूस और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इसके लिए संपूर्ण वित्त पोषण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया था। IIT के पूर्व छात्रों ने 6 महीने तक इस (ड्रोन) पर काम किया है।
ड्रोन शो पर होंगी सभी की निगाहें
इस साल देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) भी मनाया जा रहा है। ऐसे में बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat) समारोह में कई सारी नई धुनों को जोड़ा गया है। इन धुनों में ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोग’ शामिल हैं।
वहीं, कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा…’ की लोकप्रिय धुन के साथ किया जाएगा। वहीं, सभी की नजरें इस बार होने वाले ड्रोन शो पर टिकी हुई हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार ड्रोन शो को शामिल किया गया है।
प्रोजेक्शन मैपिंग शो का भी आयोजन होगा
ड्रोन शो का आयोजन 1,000 स्वदेशी ड्रोन के साथ किया जाएगा। इस दौरान ड्रोन के साथ एक बैकग्राउंड म्यूजिक भी बजाया जाएगा। बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat) समारोह के समापन से ठीक पहले आजादी के 75 साल पूरा होने के अवसर पर प्रोजेक्शन मैपिंग शो का भी आयोजन होना है। ये आयोजन तीन से चार मिनट तक चलेगा और शो को नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवारों पर प्रदर्शित किया जाएगा।