Bengal reaking News : ममता सरकार में मंत्री Sujit Bose और TMC नेताओं के ठिकानों पर ED की छापेमारी
Breaking Desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी फिर एक्शन मोड में है. ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और TMC नेता सुजीत बोस के कोलकाता स्थित ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है. बता दें कि सुजीत बोस अग्निशमन विभाग के मंत्री हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम नगर निगम नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के लिए पहुंची है.
सुबोध चक्रवर्ती के घर पर भी आज सुबह से ईडी की छापेमारी जारी
सुजीत बोस के अलावा टीएमसी विधायक तापस राय और तृणमूल कांग्रेस के एक काउंसलर सुबोध चक्रवर्ती के घर पर भी आज सुबह से ईडी की छापेमारी जारी है. बता दें कि इससे पहले पांच जनवरी को ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था.
ये भी पढ़े: Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में दंगे, 16 लोगों की मौत, पीएम ने घोषित किया आपातकाल