Bhadrak: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान बालासोर हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
Breaking Desk | BTV bharat
ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल हुए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भद्रक के सरकारी अस्पताल में रेल हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
सभी जख्मी मरीजों की अपने परिवार से वार्ता हो चुकी है
इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी जख्मी मरीजों की अपने परिवार से वार्ता हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा. उन्होंने घायल मरीजों की बहुत अच्छे से सेवा की है.