नईदिल्ली। आज भाई दूज है, ये दिन हर भाई-बहन के लिए काफी स्पेशल होता है जिसे यादगार बनाने के लिए वह काफी प्लानिंग करते हैं। इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर 2021 (Bhai Dooj date) को मनाया जाएगा जिसके लिए सभी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये त्योहार धनतेरस, दिवाली और गोवर्धन के बाद आखिरी दिन मनाया जाता है।
Dhanteras 2021: अपनों को भेजे ऐसे खुबसूरत और बधाई वालें सदेंश
इस दिन हर बहन अपने भाई को तिलक करती है और भाई अपनी प्यारी बहना को कुछ तोहफा देता है। सालों से ऐसे ही रस्म निभाई जाती रही है। हालांकि, पिछले कुछ समय में इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। अब केवल भाई ही नहीं, बल्कि बहनें भी अपने भाइयों को गिफ्ट देना पसंद करती हैं। वह अपने भाई के लिए मिठाई के साथ साथ, अलग से कुछ गिफ्ट (Bhai Dooj gifts) भी खरीदती हैं जो तिलक करते समय उन्हें दे देती हैं।
1. म्यूचुअल फंड- म्यूचुअल फंड (mutual fund) एक ऐसा गिफ्ट है जो आपके भाई-बहन का जीवनभर साथ देगा। अगर आप वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं तो इससे बेहतर ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप डीमैट अकाउंट खुलवा कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आजकल प्रक्रिया काफी आसान हो गई है जिसमें आपको कम से कम जोखिम वाला निवेश का ऑप्शन मिल जाएगा।
2. स्पेशल गिफ्ट कार्ड – स्पेशल गिफ्ट कार्ड (special gift card) एक सदाबहार ऑप्शन है। अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके भाई या बहन को क्या पसंद आएगा तो आप उन्हें स्पेशल गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। इससे वे अपनी मर्जी का सामान खरीद पाएंगे।
3. स्मार्टवॉच- बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टवॉच (smartwatch) आज एक बेहतरीन ऑप्शन बन गई है। ज्यादा से ज्यादा लोग आज ट्रेडिशनल घड़ियों को छोड़कर स्मार्टवॉच की तरफ बढ़ रहे हैं जिनके जरिए वह समय देखने के साथ साथ, अपना फोन भी चला सकते हैं। ऐसे में भाई हो या बहन, आप किसी को भी स्मार्टवॉच दे सकते हैं और ये ज्यादा महंगी भी नहीं होती। बाजारों में स्मार्टवॉच की कीमत करीब 1000-2000 रुपए से शुरू होती है।
4. स्किनकेयर प्रोडक्ट्स- स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (skincare products) आजकल बहुत डिमांड में हैं जिन्हें लड़कियों के साथ साथ लड़के भी खरीदना पसंद करते हैं। आप अपने भाई या बहन को अपनी पसंद और बजट के हिसाब से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का एक हैंपर (hamper of skincare products) गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी शुरूआत भी 1000 रुपए से होती है लेकिन आप प्रोडक्ट्स के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।