Bhiwani Accident: भिवानी में दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़े Truck में गाड़ी की भयंकर टक्कर, 6 युवकों की मौत
Breaking Desk | BTV bharat
हरियाणा में भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव सेरला के समीप देर रात करीब साढ़े 11 बजे सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो युवकों की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हादसा कार और ट्रक की टक्कर से हुआ
हादसा कार और ट्रक की टक्कर से हुआ। देर रात को गाड़ी में सवार छह युवक गांव सेरला की तरफ आ रहे थे कि सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।