नई दिल्ली। भोजपूरी सिनेमा के मशहुर एक्टर खेसारी यादव (khesari lal yadav) लाल ने सड़क पर ही दिखा दिया गुस्से वाला अंदाज। खेसारी लाल ने सड़क पर बस ड्राइवर के साथ मार पीट कर दी जो कि काफी गलत था। किसी ने इस सबको कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। हर कहीं खेसारी लाल अपनी इस बदतमीजी के लिए खबरों में है।
कन्नड़ अभिनेत्री श्वेता कुमारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, ड्रग्स केस में NCB की छापेमारी
खेसारी लाल ने की सारेआम गुंडागर्दी
भोजपूरी फिल्मों के एक्टर खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) अपनी बदतमीजी के लिए खबरों में है। बात दरहसल ये है कि मुंबई सड़क पर खेसारी लाल यादव की गाड़ी एसयूवी की गाड़ी एक बस से टक्करा गई है। जिसके चलते एक्टर ने गाड़ी से उतर कर बस ट्राइवर के साथ मारपीट कर दी है।
अभिनेता इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने बस के स्टाफ के साथ न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उसे घसीटने भी लगे। इस दौरान एक महिला यात्री खेसारी की गलती बता रही है। सबकी सुनने के बाद खेसारी बस ड्राइवर को अपनी गाड़ी के पास ले जाते है उसको अपनी टूटी गाड़ी दिखाते है।
भोजपूरी गाने ने मचाई धूम, 32 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
खेसारी लाल भो़जपूरी अभिनेता
भोजपूरी सिनेमा का तो अपना ही एक मजा है। अगर गाने की बात करें तो हर शादी – समारोह में भोजपूरी गाने सुनने को मिल जाएंगे। खेसारी लाल भोजपूरी के एक्टर है जिनका अच्छा- खासा नाम है। कई हिट फिल्मों के साथ कई बेहतरीन गानों में भी खेसारी नजर आ चुके है। हिंदी सिनेमा के बिग बॉस का भी खेसारी हिस्सा रह चुके है।