Lalitpur में बड़ा हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 4 की मौत, 15 मजदूर घायल | BTV Bharat
Breaking Desk | BTV bharat
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्होरी सर के निकट आज सुबह भीषण हादसा हुई। ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हुए। हादसे की खबर आते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े और डाक्टरों को अलर्ट किया गया।
एक ट्रैक्टर-ट्राली से मजदूर बम्हौरीसर से तालबेहट जा रहे थे
एक ट्रैक्टर-ट्राली से मजदूर बम्हौरीसर से तालबेहट जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में ही बम्हौरीसर से निकलकर हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया। तालबेहट की तरफ से सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनंयंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गया। ट्राली में महिलाओं समेत 20 से ज्यादा मजदूर थे। अधिकारियों के अनुसार गंभीर रूप से घायल कई मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। ललितपुर में झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्होरीसर के पास सुबह इस बड़ी दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन रुक गया।
हादसे की खबर आते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े और ललितपुर जिला अस्पताल के साथ ही झांसी के मेडिकल कालेज में स्टाफ को अलर्ट किया गया।