नई दिल्ली। कितनी बार ऐसा देखा जाता है कि दो या तीन बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक साथ टकराती है जिससे चीजें खराब हो जाती है। पर कुछ ऐसे सेलेब्स होते है जो अपनी अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा समझदारी से काम लेते है। ऐसे में 25 मार्च को एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट फिक्स होने के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गयी है, जिससे मार्च के महीने में बॉक्स ऑफिस पर होने वाली एक बड़ी टक्कर टल गयी है।
बर्थडे पर Samitha Shetty नजर आई ब्वॉयफ्रेंड Rakesh Bapat के साथ रोमाटिंक अंदाज में
तो ऐसे में अब देखा जाए तो एक्टर कार्तिक की फिल्म अब 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भूल-भुलैया 2 साइकोलॉजिकल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, फिल्म फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने लिखी है।
भूल-भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म बेहद कामयाब रही थी। विद्या बालन ने इसमें अवनि चतुर्वेदी का किरदार निभाया था, जिस पर मोंजुलिका नाम की आत्मा का साया होता है। अक्षय ने फिल्म में साइकिएट्रिस्ट का किरदार निभाया था, जो अवनि का इलाज करता है।
भुल भुलैया 2 की रिलीज डेट पिछले साल सितम्बर में घोषित की गयी थी। तब कार्तिक ने फिल्म का मोशन पोस्टर टीजर शेयर किया था, जिसमें वो अपने कैरेक्टर में नजर आये थे। इस मोशन पोस्टर के साथ बताया गया था कि फिल्म 25 मार्च को आएगी।
भूल-भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की 2022 में यह पहली रिलीज होगी। कार्तिक की लास्ट रिलीज धमाका है, जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आयी थी। कार्तिक आर्यन की सिनेमाघरों में आख़िरी रिलीज फिल्म लव आजकल 2 है, जो 2020 में पैनडेमिक शुरू से पहले आयी थी। कार्तिक लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
दोस्त Nawazuddin Siddiqui के घर पार्टी करने पहुंची कंगना रनौत
कार्तिक फिलहाल शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रैडी की शूटिंग कर रहे हैं। शहजादा और कैप्टन इंडिया इसी साल रिलीज होने वाली हैं। वहीं अगर बात फिल्म आरआरआर की करें तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें साउथ एक्टर नजर आने वाले है साथ ही बॉलीवुड से आलिया और अजय भी फिल्म में है। दर्शकों को इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें