Bigg Boss 16: Bigg Boss को लेकर Pratik Sehajpal ने शेयर किया अपना ओपिनियन, BB15 में थे रनर अप
Entertainment Desk | BTV bharat
बिग बॉस 16 अब-अब धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच बिग बॉस 15 में रनर अप रहे प्रतीक सहजपाल ने शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिग बॉस 16 के प्रतियोगी पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शो में वह कुछ ऐसा करें ताकि वे घर में बने रहे। अब वूट ने वीकली शो बिग बज को इंट्रोड्यूस किया है।
उन्होंने शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर अपनी राय दी
इस शो में बिग बॉस के फैन घर से बेघर हुए लोगों से की हुई बातचीत और मजेदार गेम खेलते हुए देख सकते हैं। इस बार के बिग बज शो में बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट और रनर अप प्रतीक सहजपाल है। उन्होंने शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर पर अपनी राय दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग सांग के बारे में भी मीडिया से बातचीत की।
ये भी पढ़े: Bihar के Bhagalpur में ‘श्रद्धा मर्डर’ पार्ट-2, बीच बाजार में महिला को टुकड़ों में बांटा