नई दिल्ली: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) करने वाले राकेश बापट (Raqesh Bapat) को घर में आए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाना पड़ गया है। राकेश बापट की तबीयत अचानक ही घर में बिगड़ गई है। बापट को किडनी (Kidney) में स्टोन (Stone) की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें अचानक ही दर्द होना आरम्भ हो गया।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
तबीयत बिगड़ते देख बिग बॉस के घर में मौजूद डॉक्टरों ने राकेश बापट को शो से बाहर होकर अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दे दी। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में एडमिट करा दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है। राकेश बापट ने हाल में ही बिग बॉस में एंट्री की थी, उनकी एंट्री से सबसे ज्यादा खुश उनकी कथित गर्लफ्रेंड ‘शमिता शेट्टी’ थीं। दोनों को शो के अंदर डेट पर भेजा गया था।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
जहां विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने खासतौर पर चायनीज खाना बनाया था। दोनों ने डेट को खूब एंजॉय भी किया। वहीं शमिता शेट्टी के लिए राकेश बापट सबसे बड़ा सपोर्ट थे। लेकिन उनके शो के बाहर जाने से शमिता शेट्टी बेहद उदास हैं। शमिता और राकेश की मुलाकात सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर ही हुई थी।
दोनों के बीच सबसे पहले दोस्ती हुई, फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। शमिता और राकेश को झगड़ते हुए भी देखा गया। किन्तु, शो के आखिरी दिनों में वह एक दूसरे के फिर से करीब आ गए। इतना ही नहीं शो के समाप्त होने के बाद शमिता और राकेश एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते नजर आए थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि राकेश बापट जल्द से जल्द ठीक होकर घर में वापसी कर लें।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।