Bihar: Buxar में CM Nitish Kumar के काफिले के लिए रोकीं 2 ट्रेनें, भड़के Ashwini Choubey
Breaking Desk | BTV Bharat
बिहार में CM नीतिश कुमार के लिए दो ट्रेनों को रोकने का मामला सामने आया है। CM की बक्सर समाधान यात्रा के दौरान उनका कारकेड पार कराने के लिए 2 ट्रेनें 15 मिनट तक आउटर पर खड़ी रहीं। पुलिस लाइन से CM के कारकेड ने बक्सर इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पार किया तब जाकर इन ट्रेनों को आगे बढ़ाया गया। इस मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भड़क गए हैं। उन्होंने पूछा कि किसके कहने पर ट्रेनें रोकी गईं।
भारत सरकार मामले की जांच कराएगी
भारत सरकार मामले की जांच कराएगी। CM नीतीश कुमार का काफिला कठार गांव से बक्सर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुआ था। हेलीपैड इटाढ़ी रोड स्थित पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया था। यहां से उतरने के बाद नीतीश कुमार को रेलवे लाइन क्रॉस कर सर्किट हाउस जाना था। फिर वहां से MP हाई स्कूल के जीविका दीदियों के संवाद कार्यक्रम में शामिल होना था। दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन से CM का काफिला चला। इसी दौरान पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन और कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस को क्रॉसिंग से निकलना था, लेकिन रेलवे क्रासिंग का गेट बंद नहीं किया गया। इसकी वजह से आउटर पर करीब 15 मिनट तक दोनों ट्रेनों को रोककर रखा गया।