Bihar Goods Train Derailed: रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतरी, डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर पर यातायात ठप
Breaking desk | BTV bharat
बिहार के रोहतास में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। डाउनलाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। हादसा पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल मार्ग पर हुआ। रोहतास के करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच कल देर रात मालगाड़ी का 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में रेलवे के गार्ड और ड्राइवर सुरक्षित हैं। फिलहाल रेलवे की टीम राहत और बचाव के कार्य में जुटी है।
हादसे में DFCCIL LINE लाइन पर दुर्घटना होने पर यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई
रेलवे के अधिकारी की मानें तो हादसे में DFCCIL LINE लाइन पर दुर्घटना होने पर यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। DFCCIL के डाउन लाइन पर मालगाड़ी का परिचालन ठप हो गया है। मुख्य लाइन पर आवगमन सामान्य है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय – गया रेल मार्ग पर करवंदिया एवं पहलेजा स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। फ्रेट काॅरिडोर रेल लाइन पर दुर्घटना होने से मुख्य लाइन पर परिचालन सामान्य है।
ये भी पढ़े: CM Ashok Gehlot बोले VHP और बजरंग दल के नाम से काम करने वाले लोग लफंडर है