बिहार के समस्तीपुर के शिक्षक हुए वायरल बच्चों को गा – गा कर बताया क्यों नहीं गर्मियों की छुट्टी में क्या करना चाहिए।
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक शिक्षक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि यह शिक्षक अपने पढ़ाने के अलग अंदाज की वजह से वायरल हो रहे हैं। शिक्षक का नाम वैजनाथ रजक है। वैजनाथ जी समस्तीपुर जिले के स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में पढ़ाते हैं । जहां पर वह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं वह भी गाना गा कर। गर्मियों की छुट्टियां आने वाली है ऐसे में बच्चे खूब मस्ती करेंगे, गर्मी की छुट्टियों को लेकर वैजनाथ रजक जी बच्चों को सीख सिखा रहे हैं कि उन्हें इस गर्मी छुट्टी का कैसे उपयोग करना है ? उन्हें गर्मियों की छुट्टियों को बर्बाद नहीं करना है। ऊपर की वीडियो में आप देख सकते हैं बैजनाथ रजक जी मैथिली भाषा में बच्चों को गा – गा कर पढ़ा रहे हैं । वैजनाथ रजक जी बच्चों को कहते हैं कि कल से गर्मी छुट्टी शुरू है तो इसमें सिर्फ धूप में बाहर नहीं घूमना है बल्कि दिल लगाकर पढ़ाई करना है । उसके बाद वह आगे कहते हैं कि कोरोना से पढ़ाई में क्षती हुई है इस गर्मी छुट्टी में उसी क्षती को पूरा करना है। इसके बाद आगे वह कहते हैं कि चमकी बुखार चल रहा है ऐसे में बाहर धूप में नहीं घूमना है बल्कि पढ़ाई में दिल लगाना है। फिर वीडियो में बैजनाथ रजक जी आगे कहते हैं कि जब स्कूल की गर्मी छुट्टी खत्म हो जाएगी तो मम्मी – पापा को परेशान नहीं करना है । चुपचाप वापस स्कूल आ जाना है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे उनकी बातों को ना हीं सिर्फ गौर से सुन रहे हैं बल्कि उसका आनंद भी उठा रहे हैं और उनका एक पंक्ति पूरा होने के बाद जोर-जोर से बच्चे तालियां भी बजा रहे हैं।