Bijnor News: नदीं में फंसी हरिद्वार आ रही मैत्री Bus, पुलिस और एसडीआरएफ ने 53 लोगों को बचाया
Breaking Desk | BTV bharat
हरिद्वार में रात से हो रही बारिश के बीच श्यामपुर क्षेत्र में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस कोटावाली नदी में फंस गई। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने से यात्रियों की सांस अटक गई। बस से उतरकर छह यात्री अपनी जान बचाने के लिए पुल के पिलर पर चढ़ गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पिलर पर चढ़े यात्रियों समेत बस में सवार यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। बस में 53 लोग सवार थे।
बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी
बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। ज्यादातर यात्री नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस सवारियों के बीच नदी में फंस गई। सूचना पर पहुंचे श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसकी वजह से बस फंस गई।
नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई
हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है। श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, ‘बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का बचाया। एसडीआरएफ टीम बस को बाहर निकालेगी।
ये भी पढ़े: Muzaffarpur Boat Accident: मुजफ्फरपुर में नाव हादसे को लेकर बचाव अभियान आज भी जारी