नई दिल्ली। फिल्म RRR में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में ये एक्ट्रेस सीता के किरदार में दिखेंगी. जो तस्वीर सामने आई है उसमें सीता के लुक में आलिया इतनी दमदार दिख रही हैं कि फिल्म के लिए लोगों के मन में उत्सुकता और बढ़ जाएगी.
Sita ❤#RRR pic.twitter.com/xV7a1jglyY
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 15, 2021
आज आलिया भट्ट का बर्थडे है और इसी खास मौके पर उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. सोशल मीडिया के जरिए आज सीता का लुक रिवील किया गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें आलिया भट्ट हरी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. उनके आगे पूजा की टोकरी रखी हुई है.
Birthday Special: रणबीर की अनुपस्थिति में आलिया नें मनाया धमाकेदार जन्मदिन
इस फिल्म को बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. सीता के किरदार में उनका ये लुक साधारण होते हुए भी बहुत दमदार है। इससे पहले ये तस्वीर शेयर करते हुए फिल्ममेकर्स ने आलिया की एक झलक दिखाई थी. आलिया की शेयर की गई इस फोटो में एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई नजर आ रही है. देखने में लग रहा है कि वो किसी मंदिर में बैठी है. मंदिर में भगवान राम की एक मूर्ति भी दिखाई दे रही है.
जन्मदिन की शुभकामनाये…#birthdaywishes #bollywoodactor #aliabhatt pic.twitter.com/UdEwNqrn6L
— BTV Bharat (@BTVBharatIN) March 15, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में आलिया के साथ जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और राम चरण भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें ये सभी एक्टर पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं.