नई दिल्ली। हिंदी फिल्म जगत की बात करें तो कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री है जो कि फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर लेकर या फ्लॉप फिल्मों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहे है। हम बात कर रहे है उन एक्टर की जो कि आज अपना जन्मदिन मना रहे है, अध्ययन सुमन (Adhayyan suman) और इमरान खान (Imran khan) की। चलिए आज दोनों एक्टर के बारें में जानते है कुछ अनसुनी बातें।
बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के खिलाफ शिकायत दर्ज, इमारत को होटल बनाने का आरोप
फिल्मों से ज्यादा विवादों के चर्चा में रहे अध्ययन सुमन
बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन जो कि चर्चा में हमेशा ही रहते है ये बात अलग है कि फि्ल्मों के लिए बल्कि विवादों के लिए हमेशा चर्चा में रहते है। अध्ययन सुमन शेखर सुमन के बेटे है, अध्ययन सुमन का जन्म 13 जनवरी 1988 को हुआ था।
करियर की बात करें तो अध्ययन की पहली फिल्म 2008 में आई हाल ए दिल थी जो कि बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही। अध्ययन सुमन (Adhayyan suman) की दूसरी फिल्म ‘राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूस’ थी जिसके चलते एक्टर को पहचान मिली। पहचान के साथ इसी फिल्म से अध्ययन का रिश्ता विवादों से हो गया। एक्ट्रेस कंगना के साथ अध्ययन का अफेयर और फिर ब्रेकअप दोनों ने अध्ययन को काफी खबरों में रखा था। इस सबके चलते अध्ययन के करियर पर भी बहुत बुरा असर देखने को मिला था। आठ साल में उन्होंने अब तक महज आठ फिल्में कीं।
BIRTHDAY SPECIAL: एडल्ट किरदार निभाकर रातों रात मशहूर हुईं विद्या बालन
फ्लॉफ फिल्मों के लिए चर्चा में रहे इमरान खान
सुना तो होगा ही कि कुछ भी हो मेहनत और अपना काम ही पहचान दिला सकता है। किसी भी इंसान के पीछे किसी भी बड़े इंसान का हाथ क्यूं ना हो जब तक खुद कुछ नहीं करते तब तक पहचान नहीं मिलती है। एक्टर इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्टर के तौर पर सभी जानते है पर फ्लॉप फिल्मों के लिए।
इमरान खान (Imran khan) आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे है, एक वक्त ऐसा भी था जब इमरान को क्यूट एक्टर के तौर पर जाना जाता था और रणवीर कपूर से तुलना की जाती थी। इमरान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म ‘जाने तु या जाने ना’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। एक्टर से इसके बाद कई फिल्में की थी पर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में के चलते एक्टर से फिल्मी दुनिया छोड़ दी। इमरान आखिरी बार कंगना रणौत के साथ फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।फिल्मों के अलावा एक्टर की पर्सनल लाइफ भी कुछ अच्छी नहीं चल रही है।