नई दिल्ली। बिग बॉस 13 से अपनी खास पहचान बनाने वाली पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज कौर गिल का जन्म आज ही के दिन सन 1993 में एक सिख परिवार में हुआ था। शहनाज की मां परमिंदर कौर गिल ने एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि जब शहनाज 16-17 साल की थीं, तब उन्हें हर कोई कटरीना कहकर बुलाया करता था। इसके बाद से ही शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कहना शुरू कर दिया।
मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी करने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, तो यूर्जस ने किया ट्रोल
सन 2015 में उन्होंने गुरविंदर बरार के एक पंजाबी एलब्म ‘शिव दी किताब’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद अभिनेत्री ‘माझे दी जट्टी’, ‘पिंडा दीया कुड़ियां’ और पंजाबी सिंगर गैरी संधु के टाइटल सांग ‘ये बेबी रिमिक्स’ में भी नजर आईं। धीरे-धीरे वह पूरे पंजाब की कटरीना कैफ बनने लगीं।
शहनाज को असली पहचान बिग बॉस से मिली। भले ही वह इस रिएलिटी शो की विजेता नहीं रहीं, लेकिन इस शो ने उन्हें शौहरत के एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। पंजाब की कटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज पूरे हिंदुस्तान की कटरीना बन गई।
एक खास पहचान के अलावा शहनाज को बिग बॉस ने बहुत कुछ और भी दिया। बिग बॉस ने शहनाज एक बेहतरीन दोस्त भी दिया। जी हां, हम दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की बात कर रहे हैं। 13वें सीजन में सिदनाज (सिद्धार्थ और शहनाज) ने जो फेम कमाया वो बिग बॉस के इतिहास में शायद ही किसी कपल ने कमाया हो। आज भी सोशल मीडिया पर इन दोनों के नाम के हैशटैग ट्रेंडिग में होते है।
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद Devoleena ने फैंस के सामने शेयर किए अनोखे अनुभव
आज शहनाज ने खुदके दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। शहनाज ने मोस्ट डिजाइरेबल वुमन 2019 और 2020 में टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी। वह फिल्मफेयर के डिजिटल कवर पेज पर भी फीचर हो चुकी हैं। इसक अलावा उन्हें प्रोमिसिंग फ्रैश फेस के सम्मान से भी नवाजी जा चुकी हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें