नई दिल्ली। आज बॉलीवुड के टाइगर (Tiger Shroff) का जन्मदिन है, मतलब आज मनोरंजन जगत के सबसे फिट एक्टर की लिस्ट में शामिल होने वाले असली हीरों टाइगर श्रॉफ का जन्मदिवस है। तो आज के इस खास मौके पर जानते है कुछ खास किस्सें और कहानियां टाइगर के बारें में। और जानते है कि कैसे बॉलीवुड में हीरोपंती से शुरुआत करने वाले हीरों बागी बनकर फैंस के दिलों पर राज करते है।
कॉमेडियन Sunil Grover क्यूं बेच रहे है सड़क पर जूस और छोले कुल्चे ??
टाइगर श्रॉफ की जिंदगी
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में जैकी श्रॉफ के घर पर हुआ था। और टाइगर के बचपन का नाम हेमन्त श्रॉप था, जो कि बाद में टाइगर हो गया था। एक्टर के पिता जैकी श्रॉफ पहले से ही बॉलीवुड के अच्छे अभिनेता रहे है तो जहिर सी बात है कहीं ना कहीं बचपन से ही एक्टर बनने के बारें नें टाइगर ने सोचा होगा। वहीं एक्टर की शुरुवाती पढ़ाई के बारे में बात करें तो सारी पढ़ाई मुंबई से ही की है, सात में मार्शल आर्ट की भी कई सारी डिग्रीयां ली है।
बताया जाता है कि एक्टर अपनी तीन साल बड़ी बहन कृष्णा श्रॉफ के बहुत ही करीब है और उनसे बहुत प्यार करते है। दोनों को साथ में कई बार देखा जाता है, कई बार दोनों जिम भी साथ में करते है। बहन के बाद दोस्तों की बात करें तो टाइगर बॉलीवड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानते है। यह दोनों बचपन से दोस्त हैं। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने न केवल फिल्मों में साथ काम किया बल्कि यह दोनों एक ही स्कूल में क्लासमेट भी रहे हैं।
मलाइका की वजह से अर्जुन कपूर को आया गुस्सा, फोटोग्राफर को कह दिया कुछ ऐसा
टाइगर श्रॉफ का करियर
टाइगर जो आज टॉप हीरों की लिस्ट में शामिल होते है, उनके करियर की शुरुवात बहुत मुश्किलों भरी रही है। कई सारे सुत्रों से पता चला है कि कई सारे प्रोजेक्ट मिले थे शुरुवात में टाइगर को परंतु किसी ना किसी वजह से सब बंद हो रहे थे। फिर बाद में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती के लिए टाइगर ने मन बना लिया और साइन कर ली फिल्म। बस यहीं एक मौका था जब सपनों की शुरुवात के लिए टाइगर ने पहला कदम रखा।
View this post on Instagram
बस फिर क्या था टाइगर ने जो शुरुवात की वो धामाकेदार रही, फिल्म हीरोपंती को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद टाइगर श्रॉफ अपनी बेस्ट फ्रेंड श्रद्धा कपूर के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आए फिल्म बागी में, ये भी काफी हिट फिल्म रही। और इसके बाद टाइगर श्रॉफ ए फ्लाइंग जट्ट, बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वॉर में नजर आए। फिल्म वॉर टाइगर श्रॉफ के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
मिनी ड्रेस के चलते Oops Moment का शिकार हुई, रकुल प्रीत
लव लाइफ को लेकर टाइगर
अगर हम ऐसा कहे कि टाइगर सबसे सबसे फिट एक्टर की लिस्ट में आते है तो गलत होगा क्य़ोंकि डांस की दुनियां में एक्टर का अपना एक खास नाम है और कहते है कि टाइगर बहुत कम बोलते है और काफी सीधे इंसान है। वहीं टाइगर की अगर लव लाइफ की चर्चा करें तो टाइगर श्रॉफ का नाम लंबे समय से अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ जुड़ता आ रहा है, क्योंकि दोनों को हमेशा साथ में देखा जाता है और फिल्मों में दोनों कई बार साथ में नजर आए है। मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक-दूसरे डेट कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों अभी तक अपने रिलेशनशिप या फिर प्यार को लेकर मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की है।