नई दिल्ली। BJP के वरिष्ठ नेता राम माधव (Ram Madhav) ने ‘वैश्विक आतंकवाद रोधी दिवस’ पर भारतीय-अमेरिकियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान राम माधव (Ram Madhav) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, आतंकवादियों को पनाहगाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए ‘सिर दर्द’ है। क्योंकि विश्वभर में होने वाले सभी बड़े आतंकवादी हमलों के तार वहीं से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, विश्व समुदाय को वैश्विक आतंक के केंद्र से निपटने की जरूरत है। साथ ही कहा कि ‘याद रखिए, पाकिस्तान सिर्फ भारत के लिए सिरदर्द नहीं है। बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द है।’
UP Election: BJP घोषणा पत्र के लिए आप भी भेज सकते हैं सुझाव
पाकिस्तान से जुड़े सभी घटनाओं के तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य माधव (Ram Madhav) ने कहा कि दुनिया में आतंकवाद की सभी बड़ी घटनाओं के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘पदचिह्नों को देखिए। आप उन्हें पाकिस्तान में पाएंगे। आतंकवादियों का प्रायोजक, उन्हें बढ़ावा देने वाला, उनका वित्त पोषण, उनकी रक्षा करने वाला देश आतंकवादियों के लिए पनाहगाह है। हमें उस देश से निपटने की जरूरत है।’
बुद्धिजीवियों का एक समूह पाकिस्तान: राम माधव
राम माधव (Ram Madhav) ने दावा किया कि वाशिंगटन डीसी में बुद्धिजीवियों का एक समूह पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर-र्सिवसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) का बचाव करने में लगा है। उन्होंने कहा, ‘वे (आईएसआई) आतंकवाद हैं, लेकिन वे अमेरिका में कुछ बुद्धिजीवियों को यह राजी करने में कामयाब हो गए हैं कि वे काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ये आतंकवादी समूह उनके काबू में नहीं आ रहे है।’
भारत ने किया आतंकवादी समूहों को सफलतापूर्वक पराजित
माधव (Ram Madhav) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इनमें से कुछ आतंकवादियों को भारत भेज देना चाहिए, जो उन्हें काबू में ले आएगा। भाजपा नेता ने कहा, ‘हमें वहां जाने दीजिए, हम उनका खात्मा कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर समेत अन्य जगहों पर आतंकवादी समूहों को सफलतापूर्वक पराजित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को ऐसी गतिविधियों के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।
Uttar Pradesh: किताब में ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को लेकर Waseem Rizvi के खिलाफ मामला दर्ज
आखिरी आतंकवादी के मारे जाने तक जारी रहेगी लड़ाई
राम माधव (Ram Madhav) ने आरोप लगाया कि, कुछ थिंक टैंक और सोशल मीडिया संगठन जैसे कि ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ‘आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति’ रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे आतंकवादियों के लिए मानवाधिकारों की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक कामयाब नहीं होगी, जब तक आखिरी आतंकवादी भी नहीं मारा जाता।
भारत ने आतंकवाद को हरा दिया
राम माधव (Ram Madhav) ने कहा कि, पिछले कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित रहे भारत ने इसे पराजित किया है। उन्होंने कहा, ‘आपने भारत में आतंकवाद को हरा दिया। आप कह सकते हैं कि यहां और कश्मीर में आतंकवादी हैं। लेकिन आज भारत में आतंकवाद उसके सरगनाओं के लिए बहुत महंगा हो गया है। उसके कुछ अवशेष ही बचे हैं। लेकिन वे भी बहुत जल्द भारत में खत्म हो जाएंगे।’
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।