Siddaramaiah की तुलना टीपू सुल्तान से कर फंसे BJP MLAअश्वथ नारायण, FIR दर्ज
Breaking Desk | BYTV bharat
कर्नाटक में बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वजह है फरवरी में सिद्धारमैया को लेकर दिया गया उनका बयान. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया था. इसमें उन्होंने सिद्धारमैया को टीपू सुल्तान की तरह खत्म करने की बात कही थी.
उन्होंने सिद्धारमैया की तुलना टीपू सुल्तान से की थी
उन्होंने सिद्धारमैया की तुलना टीपू सुल्तान से की थी और दावा किया था कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों से लड़ते हुए नहीं मरे थे, बल्कि दो वोक्कालिगा सरदारों, उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा ने उन्हें मारा था. उन्होंने ये भी कहा थी कि अगर कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार बनी तो कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा ने टीपू सुल्तान का किय था.
उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की थी
इसी के साथ उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने जनता से सवाल किया था कि उन्हें टीपू चाहिए या सावरकर? उस समय कांग्रेस ने बीजेपी विधायक लोगों को भड़काने का आरोप लगया था और इस मामले में शिकायत भी की थी लेकिन तब कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इसके बाद बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधमंडल देवराजा पुलिस स्टेशन गया और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 153 के तहत अश्वथ नारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर दर्ज ना करने पर पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठने की धमकी दी थी.