नई दिल्ली। BJP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए शुक्रवार को अपनी 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जिसमें अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट मिला है। वहीं यूपी सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट मिला है।
UP Assembly election: समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने पुराने चेहरों पर एक बार फिर जताया विश्वास
BJP ने जिले की चारों विधानसभा सीटों (UP Assembly Election) पर एक बार फिर पुराने चेहरों पर ही विश्वास जताया है। बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से राज्य मंत्री पलटू राम तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से कैलाश नाथ शुक्ला गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से शैलेश कुमार सिंह शैलू तथा उतरौला विधानसभा क्षेत्र से राम प्रताप वर्मा उर्फ शशिकांत को प्रत्याशी बनाया है।
वर्ष 2017 के चुनाव में इन्हीं चारों लोगों ने जिले की चारों सीटों पर भाजपा का परचम लहराया था। भाजपा की सूची जारी होने से सीटों पर लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया है। टिकट मिलते ही प्रत्याशियों के समर्थक क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।
राकेश सचान को टिकट मिला
91 उम्मीदवारों की सूची (UP Assembly Election) में 17 विधायकों के टिकट कांट दिए गए हैं। बिसवा से महेंद्र सिंह का टिकट कट गया है और निर्मल वर्मा को टिकट मिला है। भोगनीपुर से विनोद कटियार का टिकट कटा है और राकेश सचान को टिकट मिला है। सचान कल ही बीजेपी में शामिल हुए थे। 91 में 22 ओबीसी, 20 एससी और 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
देखें लिस्ट: