नई दिल्ली। गोवा की 40 विधानसभा (Goa Assembly Election) सीटों का मुकाबला कठिन होता जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब (BJP) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 34 नाम हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सैंकलिम, जबकि उप-मुख्यमंत्री मनोहर अजांकर मारगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। भाजपा ने जिन 34 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है, उनमें से नौ अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। अब केवल छह उम्मीदवारों पर ही फैसला होना बाकी है। 14 फरवरी को यहां चुनाव होने हैं।
गोवा में आप के सीएम फेस होंगे Amit Palekar, केजरीवाल ने की घोषणा
मनोहर पर्रिकर के बेटे को नहीं मिला टिकट
भाजपा ने पणजी सीट से मौजूदा विधायक (Goa Assembly Election) आटांसियो मोंसेराते को ही टिकट दिया है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर अपनी दावेदारी कर रहे थे। उन्होंने पार्टी को चेतावनी भी दी थी कि अगर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। अब प्रत्याशियों की सूची के एलान के बाद उत्पल पर्रिकर क्या करते हैं, इसपर सबकी नजर टिकी हुई है।
उधर, टिकट (Goa Assembly Election) का एलान करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘उत्पल पर्रिकर को दो सीटों का ऑप्शन दिया गया था। उनमें से एक को उन्होंने ठुकरा दिया। दूसरे विकल्प पर विचार करने के लिए कहा है। वह भाजपा परिवार का हिस्सा हैं। उन्हें हम मनाने की कोशिश कर रहे हैं।’ बताया जाता है कि उत्पल को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल होने का ऑफर दिया गया है।
फडणवीस ने क्या कहा?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘गोवा (Goa Assembly Election) में भाजपा ही एक बार फिर से जीत हासिल करेगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की जमीन गोवा में शून्य है। तृणमूल हिंदू विरोधी और सांप्रदायिक है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को झूठों की पार्टी बताया। कहा, गोवा की जनता इन्हें नकार देगी।
किसे-किसे मिला टिकट?